Saturday, April 6, 2019

गोण्डा : परसपुर कस्बे के गूंगी भवानी मन्दिर पर आयोजित महायज्ञ की निकली कलश यात्रा// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर कस्बे के गूंगी भवानी मन्दिर पर आयोजित महायज्ञ की निकली कलश यात्रा// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर कस्बे के राजपुर स्थित गूंगी भवानी मन्दिर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा शनिवार को निकली। जो परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर जल भरने के लिए भौरीगंज स्थित सरयू के लिये रवाना हुई। भगवा ध्वज लहराते, भक्ति गीत की धुनों पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने माँ भवानी के गगनभेदी जयकारे लगाए। कतारबद्ध सैकड़ों महिलाओं की निकली कलश टोली ने करनैलगंज बेलसर मार्ग समेत विभिन्न मार्गों से होकर भौरीगंज सरयू के लिये प्रस्थान किया।

इस दौरान पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवरात्रि पर्व पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो रहा है। 13 अप्रैल को माँ भगवती का विशाल जागरण एवं 14 अप्रैल को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन होगा। नित्यप्रति सुबह शाम पूजा पाठ हवन कीर्तन के साथ कथा प्रवक्ता साध्वी जया किशोरी कथा प्रवचन करेंगी। यह जानकारी ओंकार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल की शाम को लखनऊ के कलाकारों द्वारा मां भगवती का जागरण होगा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...