Thursday, April 18, 2019

गोण्डा से 16 तो कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, ◆ दोनों लोकसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक पहुंचे जनपद, ◆ निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा,

गोण्डा से 16 तो कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन,

दोनों लोकसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक पहुंचे जनपद,

◆ निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा,

गोण्डा। जिले कज दोनों लोकसभाओं के सामान्य प्रेक्षक जनपद पहुंच चुके हैं। गुरूवार को गोण्डा के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर तथा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मधुकर राजे अरदद ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी से दोनों प्रेक्षकों ने मिलकर जिला प्रशानस द्वारा अब तक की गई तैयारियों एवं कार्यवाही की जानकारी ली। और नामांकन के बारे में विस्तार से पूछा।

लोकसभा गोण्डा के सामान्य प्रेक्षक श्री निम्बालकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी/आरओ गोण्डा की कोर्ट पर पहुंचकर डीएम से निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की सूची व वहां तक पहुंचने के लिए रूटमैप मांगा। उन्होने निर्वाचन कार्य में लगाई गई सभी टीमों, एसएसटी, वीएसटी, एफएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, लेखा टीम आदि द्वारा अब तक किए कार्यों के बारे में गहनता से जानकारी ली। इसके बाद प्रेक्षक ने शिकायत सेल, मीडिया मानीटरिंग कार्यालय, वीडियो अवलोकन टीम कार्यालय तथा लेखा कार्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होने विभिन्न टीमों में लगे हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके दायित्वों के बारे में पूछा। शिकायत सेल में उन्होने निर्वाचन सम्बन्धी अब तक प्राप्त हुई शिकायतों व उनके निस्तारण तथा गुणवत्ता की जांच की। वीव्ीटी टीम से मुखातिब होकर उन्होने प्राप्त वीडियों की मानीटरिंग करने और उके बाद कार्यवाही क्या की गई के बारे में पूछा। मीडिया मानीटरिंग कार्यालय एमसीएमसी में उन्होने पेड न्यूज, विज्ञापन, तथा सोशल मीडिया की मानीटरिंग और कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान प्रभारी अध्धिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार, आरओ कैसरगंज/सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, एआरओ सदर/एसडीएम सदर नितिन गौर, एसडीएम तरबगंज संगमलाल यादव, एसडीएम मनकापुर वीर बहादुर यादव, शिकायत सेल प्रभारी डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, एमसीएमसी प्रभारी, वीवीटी प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सी-विजिल एप पर निर्वाचन सम्बन्धी दर्ज कराएं शिकायत, प्रेक्षक ने जनता से की अपील

100 मिनट में होगा निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण

गोण्डा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे सब निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप के जरिए शिकायतें करें जिससे शिकायतों को अतिशीघ्रता से निस्तारित किया जा सके। बताते चलें कि चुनाव आयोग ने एक एंड्रॉयड बेस एप्लिकेशन लॉच किया है जिसकी मदद से अब मतदाता चुनाव में हो रही गड़बड़ी के बारे में चुनाव आयोग को सीधे जानकारी दे सकते हैं।

इस एप्लिकेशन के जरिए मतदाता चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर, वीडियो आदि को भेजा सकता है। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, या भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है तो इसका वीडियो या तस्वीर को इस एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग तक भेजा जा सकता है। इसके अलावा गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हो तो भी शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है।

शिकायत सेल के प्रभारी/उपनिदेशक कृृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि सी-विजिल एप चलाने के एन्ड्रायड फोन होना अति आवश्यक है। कोई भी शिकायतकर्ता जब इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करता है तो कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत सेल द्वारा पांच मिनट के अन्दर के शिकायत को एफएसटी टीम के पास निस्तारण के लिए स्थानान्तरित कर दिया जाता है। उसके बाद सम्बन्धित टीम द्वारा आधे घन्टे के अन्दर निस्तारण कर आयोग व शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाता है।

उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर हर हाल में निस्तारित करना होता है। इस एप पर सिर्फ निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का ही निस्तारण किया जाता है। अब तक गोण्डा में इस एप के जरिए दो हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं।

गोण्डा से 16 तो कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

जिले की दोनों लाकसभा सीटों के लिए नामांकन समाप्त हो गया। 59-गोण्डा लोकसभा सीट से कुल 16 प्रत्याशियों तथा कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाख्लि किए।

गोण्डा से नामांकन दाख्लि करने वालों में भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह राजा भठया, सपा-बसपा गठबन्धन से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी से धनीराम, पीस पार्टी से हाफिल अली, विश्व मानव समाज कल्याण पार्टी से मो0 जावेद अंसारी, प्रगतिशील प्र0स0पा0 लोहिया से कुतुबद्दीन खां, विनोद कुमार सिंह निर्दलीय, पीर अली किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, कृष्णा पटेल कांगे्रस से, नरेन्द्र सिंह निर्दलीय, महेश सिंह निर्दलीय, मुबारक अली आल इन्डिया फारवर्ड ब्लाक, राधेश्याम सुहेलदेव भारतीय सममाज पार्टी, मो0 अरबी निर्दलीय, आसमान दत्त भारत प्रभात पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवार फखरूद्दीन सहित 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

वहीं कैसरगंज लोक सभा सीट से भाजपा से बृज भूषण शरण सिंह, कांग्रेस से विनय कुमार पाण्डेय उर्फ बिन्नू, सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्रदेव राम यादव, प्र0सपा0 लोहिया से धनन्जय शर्मा, सम्राट अशोक सेना पार्टी से प्रमोद कुमार, आम जनता पार्टी से वाजिद अली, भारत प्रभात पार्टी से संतोष, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार, ओम प्रकाश मिश्र निर्दलीय, शिव नरायन निर्दलीय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निर्दलीय तथा मुन्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि अब 20 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से नामांकन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा-18 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...