गोण्डा के 09 प्रत्याशियों को व्यय रजिस्टर का मिलान न कराने पर नोटिस जारी,
गोण्डा। लोक सभा सीट से व्यय रजिस्टर का मिलान न कराने वाले 09 प्रत्याशियों को शुक्रवार को नोटिस जारी की गई है। लोकसभा क्षेत्र 59- गोण्डा के 15 प्रत्याशियों में से सिर्फ 06 प्रत्याशियों ने सर्किट हाउस में पहुँचकर व्यय प्रेक्षक के समक्ष अपने व्यय रजिस्टर का मिलान कराया।
रजिस्टर का मिलान न कराने वाले प्रत्याशियों में सपा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी से धनीराम, प्रगतिशील प्र0स0पा0 लोहिया से कुतुबद्दीन खां, पीर अली किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, कृष्णा पटेल कांगे्रस से, नरेन्द्र सिंह निर्दलीय, महेश सिंह निर्दलीय, राधेश्याम सुहेलदेव भारतीय सममाज पार्टी, मो0 अरबी निर्दलीय, आसमान दत्त भारत प्रभात पार्टी ने अपनेे व्यय रजिस्टर का मिलान नहीं करया।
रिटर्निग ऑफिसर गोण्डा डा0 नितिन बंसल ने गैर हाजिर रहने वाले सभी 09 प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। और चेतावनी दी है कि यदि गैरहाजिर रहने वाले प्रत्याशियों द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है, तो उन्हे किसी भी रैली आदि की परमीशन नहीं दी जाएगी।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 26 अप्रैल 2019
No comments:
Post a Comment