Thursday, March 28, 2019

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के इस गांव में कई परिवार अंधेरे में रहने को विवश, जिम्मेदार अधिकारी बने मौन// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के इस गांव में कई परिवार अंधेरे में रहने को विवश, जिम्मेदार अफसर बने मौन// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के दत्तनगर में बिजली आपूर्ति में बाधा के चलते गांव के कई परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं। वहीं इसके जिम्मेदार अफसर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे है। जहाँ प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत घर घर को रोशन करने की पहल हो रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरा गाँव अंधेरे में है।

यह समस्या है करनैलगंज पॉवर हाउस से महज तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित दत्तनगर का। यहां बुधवार की शाम को बिजली का तार अचानक तार टूट कर गिर गया। जिससे गांव की बिजली बाधित हो गयी। गांव के कई घर अंधेरे में हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने करनैलगंज पॉवर हाउस पर दी। इसके बावजूद भी कोई संतोष जनक कार्यवाही नही हुई। फिर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीओ करनैलगंज को दी। उंन्होने ग्रामीणों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों के आरोप है कि सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी गुरुवार शाम तक कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर पुनः अधिशाषी अभियंता से दूरभाष के जरिये अवगत कराया। फिर भी कोई माकूल कार्यवाही नही हुई। विभागीय अधिकारियों के इस उदासीन रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि आखिरकार जब जिम्मेदार अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारियों से मुकर रहे हैं। तो बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत किसे दर्ज कराएं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...