Monday, March 4, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस ने पहुँचकर जले फसल विवाद को सुलझाया// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाने की पीआरबी 0867 डायल 100 पर सोमवार को कॉलर सिंघवापुर के राम केवल वर्मा ने डायल 100 नंबर पर फोन करके बताया कि उसके गांव निवासी एक व्यक्ति अपने गन्ना खेत की पाती फूंक रहे थे कि उसी दौरान उसके खेत मे आग लग गयी। और फसल जलने लगी। इसी बात को लेकर पड़ोसी आक्रामक हो गए। और गाली देने लगे।

सूचना को संज्ञान में लेते हुए डायल 100 की पीआरबी 0867 पुलिस टीम के डी एन सिंह और चालक एचजी राम ललन तिवारी मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया। आरोपी को हिरासत में आग से नुकसान हुए समस्त गन्ने की फसल को भरपाई दिलाने को सहमति किया। और दोनों पक्ष आपसी सुलह समझौता के लिए राजी हो गए।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...