Monday, February 4, 2019

गोण्डा : बेलसर क्षेत्र के बकौली पुरवा में 'शारदा के तहत स्कूल हर दिन आएं' आयोजित हुआ कार्यक्रम// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। बेलसर क्षेत्र के बकौली पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित शारदा के तहत स्कूल हर दिन आएं ' कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एवं फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। तथा 42 नये बच्चो को बैग, जूता मोजा व पुस्तकें निःशुल्क वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा, बकौली पुरवा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, संजीव कुमार मिश्र सहसमन्वयक एवं ग्राम प्रधान ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित अभिभावक, बच्चो को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चो को शत् प्रतिशत नामांकन कराएं। अभिभावक गण अपने बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेंजे। इसके लिये 15 प्रतिशत ज्यादा नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 15 प्रतिशत से अधिक बच्चों का नामांकन का लक्ष्य पूरा होने पर प्रदेश में जिला का नाम शीर्ष स्थान पर रहेगा।

खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि नये बच्चो के साथ ड्रॉप आउट, छह से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराना है। शारदा के तहत मिले हुए लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आरपी सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार जायसवाल, शिवशरण मौर्य ग्राम प्रधान, सोनू मौर्य लम्बरदार पुरवा, दर्जीपुरवा, फकीरनपुवा और बकौली पुरवा के अभिभावक गण, आजाद बेग, संजीव कुमार मिश्र, सतीश पाण्डेय, शान मोहम्मद, रंजीत गौतम, आशुतोष शर्मा आदि शामिल रहे। यह जानकारी राखाराम गुप्ता ने दी है।


No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...