गोण्डा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानो को लाभान्वित किए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा डाटा कलेक्शन का कार्य शुरू किया गया है। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने किसानों से अपील किया है कि जो भी किसान भारत सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र हों। वे अपने ब्लॉक के सरकारी बीज भंडार कार्यालय पर अपना आधार कार्ड, खतौनी या किसान बही, बैंक पास बुक तथा मोबाइल नंबर जमा कर दें।
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिन किसानों ने पहले से पंजीकरण कराया हुआ है। उन्हें दुबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे किसान जिनका रकबा दो हेक्टेयर से कम हो उन्हें सकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत 6000 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 04 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment