गोण्डा। मसकनवा कस्बे में राष्ट्रीय युवा कसौधन महासभा द्वारा आयोजित कसौधन समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी कसौधन के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर चर्चा किया। और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि कसौधन जाति प्रमाणपत्र में देरी नहीं होनी चाहिए। जिसके लिए शांतिपूर्ण ढंग से मनकापुर तहसील पर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। और इसकी अगली बैठक सात फरवरी को होगी। जिसमें अंतिम निर्णय लेने के बाद एसडीएम मनकापुर तहसील को ज्ञापन दिया जाएगा।
साथ ही इस प्रकरण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर अवगत कराया जाएगा। बताया गया कि इससे पूर्व भी इस सन्दर्भ को लेकर जिले में 6 जनवरी एवं 22 जनवरी को ज्ञापन दिया जा चुका है। जिसमें करनैलगंज तहसील के लोग भी शामिल रहे।बैठक में संयोजक कन्हैया लाल कसौधन, प्रिन्स कसौधन, प्रहलाद कसौधन, मुकेश कसौधन, विजय कसौधन, विक्की कसौधन, अमरनाथ कसौधन, ओम प्रकाश कसौधन, बिहारी लाल कसौधन, मनोज कसौधन सहित काफी लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment