Sunday, February 3, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में बाबा ने शुरू की उपासना, 21 को होगा भंडारा// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत शंकर सिंह चौराहा पूरे सुकाली पर स्थित दुर्गा माता मंदिर पर जन कल्याण हेतु मंदिर के 45 वर्षीय पुजारी बाबा संतोषी दास 20 जनवरी से एक माह का कठिन खड़ेश्वरी उपासना आरम्भ किये है। जप तप कर रहे बाबा सन्तोषी दास ने बताया कि  ईश्वर में आस्था और जनकल्याण को लेकर लोग अनेक तरह के तप करते है। इस दौरान उनको अनेक प्रकार की शारीरिक और मानसिक दिक्कते भी होती है। किन्तु उनको अपने ऊपर पूर्ण विश्वास होता है। इसलिए उनके प्रण भी अवश्य पूरे होते है।

हर साल की तरह इस साल भी विगत 7 वर्षो से हर वर्ष माघ के महीने में 30 दिनों तक निरंतर मंदिर के कुटी में दिन रात खड़े रहते तप का संकल्प है। बाबा ने बताया की इनकी रात की नींद भी इस दौरान बांस के बल्ली के सहारे खड़े खड़े ही पूरी होती है। दिन में यदि उनका मन हुआ तो आस पास टहलने चले जाते है। या फिर अपने गोसेवा धाम पहुँच जाते है। किन्तु कभी वे बैठते नही है। इस उपासना के दौरान वे भोजन नही करते है बल्कि दूध, दही, चाय, फल आदि का ही आहार करते है। बाबा के उपासना के करीब दो सप्ताह पूरे हो रहे है। इस वजह हर साल की तरह इस बार भी इनके दोनों पैरो में काफी सूजन आ गई है। बाबा ने बताया की यह उपासना 21 फरवरी तक चलेगा। तत्पश्चात गौसेवा धाम परिसर में 21 फरवरी को जन सहयोग से विशाल भंडारा आयोजित होगा। जिसमे क्षेत्र के अनेक लोग प्रसाद प्राप्त करेंगे।

बताते चले की यह वही बाबा है जो जन सहयोग से गौसेवा धाम हॉस्पिटल सिंघवापुर में काफी दिनों से चला रहे है। जहाँ अनेक बीमार और लाचार गायो की सेवा और इलाज निःशुल्क होती है। बाबा के कठिन उपासना और गौसेवा धाम को देखने लोग दूर दूर से आते है। तथा इनकी चर्चा क्षेत्र में अक्सर होती रहती है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...