गोण्डा। मेहनौन विधान सभा क्षेत्र दत्त नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सौभाग्य योजना व प्रकाशोत्सव कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित हुआ। जिसमें उपभोक्ताओं को नि:शुल्क विजली कनेक्शन दिया गया। साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनायी गयीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी मुन्ना भैया ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज मेहनौन विधानसभा के सभी मजरे रोशन हुए हैं। पीएम मोदी ने गरीबों किसानों, नौजवानों के लिए अनेकों योजनाएं चलायी हैं। जिसमें सभी को गैस कनेक्शन देने का काम किया है।
गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रूपये तक इलाज कराने की व्यवस्था की है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए जहां खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की है। किसानों को छ: हजार रूपये सालाना आर्थिक अनुदान देने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला को लेकर आलोचना कर रहे विपक्षी दलों को आज मोदी जी ने करारा जबाव दिया है। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने योजनाओं की जानकारी दी। संचालन जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर इटियाथोक ब्लॉक के राजेन्द्र तिवारी उर्फ़ पुजारी तिवारी, राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह, बजाज के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश कुमार, जेई अजमत अली,अमित पटेल, पंचायत सचिव अनिल चौधरी, इन्द्रकान्त शुक्ला, गिरजेश मिश्रा,दद्दन शुक्ला, संदीप मिश्रा, यज्ञ नारायण मिश्र आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment