गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र में प्रदेश के प्रथम गौ आश्रय केंद्र रूद्रगढ़ नौशी में अचानक पहुंचे मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया ने गौशाला निर्माण का बारीकी से गौनांद तालाब व भूसाघर आदि की जानकारी ली। साथ ही काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुजेहना के रूद्रगढ़ नौसी में बन रहे इस गौशाला से जहां छुट्टा पशुओं का आश्रय केन्द्र बनेगा। वहीं पशुओं से हो रहे किसानों के फसल नुकसान की राहत होगी।
विधायक विनय द्विवेदी ने कहा कि इस गौ आश्रय केन्द्र को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने की योजना तैयार की जा रही है। जो उत्तर प्रदेश के मॉडल गौशाला के रूप में विकसित होगा। इस मौके पर राजीव कुमार उर्फ विट्टू सिंह, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, गुड्डू, पंडित यज्ञ नारायण मिश्रा, फूलबाबू तिवारी, इन्द्रकान्त शुक्ल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment