गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओ ने मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत घर- घर झंडा फहराया। बीजेपी कायकर्ताओं ने नगर के सकरौरा में बूथ 29, 30, 34 में प्रधानमंत्री आवास घर घर पर ध्वज और स्टीकर लगाया।
इस दौरान मुकेश कुमार वैश्य ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को 2 हजार की पहली किस्त देकर किसानो को लाभ देने का काम किया। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत सभी महिलाओं को गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारते हुए भारत को सशक्त बनाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय के आदेशानुसार आगामी 26 फरवरी को 'कमल ज्योति पर्व' के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत सभी ग्राम, बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता, लाभार्थियों के घरो में कमल दीपक जलाएंगे। इस मौके पर नरेंद्र सोनी, गिरिधारी, जगदीश, नन्दलाल, रामराज समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment