Tuesday, February 5, 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र के रूद्रगढ़ नौसी में जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने गौशाला के कार्य प्रगति का लिया जायजा// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना विकास खण्ड के रूद्रगढ़ नौसी में जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने पहुंचकर गौशाला के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। प्रदेश की प्रथम गौशाला का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने गौ आश्रय निर्माण प्रगति को देखकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुजेहना राजीव कुमार उर्फ विट्टू सिंह की सराहना की। तथा कार्य की रूपरेखा पर गौर करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि इसी रूद्रगढ़ नौसी में गौ आश्रय केन्द्र का शिलान्यास व संचालन की रूपरेखा पर गौर करते हुए इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में गौशाला निर्माण हेतु धन आवंटित करना प्रारम्भ कर दिया।

कार्य निरीक्षण में पहुंचे डी.सी.मनरेगा हरिश्चंद्र राम प्रजापति ने जानकारी दी कि यह गौशाला प्रदेश की प्रथम गौशाला के साथ ही प्रदेश में सबसे आधुनिक गौशाला बनायी जायेगी। इस गौशाला से जहां क्षेत्रीय किसानों को राहत मिलेगा वहीं इस गौशाला को आधुनिक बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस गौशाला में करीब एक हजार पशुओं के पोषण की व्यवस्था बनायी जा रही है। और गौशाला के संचालन का कार्य अंतिम चरण चल रहा है।

कार्य निरीक्षण में पहुंचे सीडीओ अशोक कुमार व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से पशुओं के खाने नांद की व्यवस्था, चारा, पानी व तालाब निर्माण का बारीकी से जानकारी ली। व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह उर्फ विट्टू सिंह के इस प्रयास की जमकर सराहना की। और कहा कि जनपद में सभी ब्लाकों की अपेक्षा मुजेहना ब्लाक निरन्तर प्रगति के लिए अग्रसर है।

इस अवसर पर मनोज तिवारी, प्रभारी  वी.डी.ओ. योगेश प्रताप सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय, फूलबाबू तिवारी, रंगनाथ शुक्ला, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...