Tuesday, February 5, 2019

गोण्डा : करनैलगंज के बरवलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के बरवलिया में आयोजित सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर आरपी सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएस के प्रतिभागियों में सामुदायिक भावना का विकास करने एवं राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत सिंह एवं डॉक्टर सुनील सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, दहेज गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में कीर्ति मौर्य एवं कोमल, चांदनी मौर्या, सुगंधमिश्रा, खुशबू गोस्वामी, हर्षवर्धन मिश्रा, कीर्तिवर्धन मिश्रा, आकाश गुप्ता आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ अमित सिंह ,ओपी सिंह ,जावेद अहमद, त्रिपुरारी दुबे, सुरेंद्र सिंह, दीपक श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...