गोण्डा। मुजेहना ब्लाक सभागार में भाजपा के तत्वावधान में कमल शाक्ति अभियान महिला सम्मेलन कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बीनाराज मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष पीयुष मिश्रा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बीनाराज मिश्रा ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर महिला को जो सम्मान मिला है। वह सम्मान अन्य सरकारों में नहीं मिला है। चाहे वह उज्जवला योजना हो, या शौचालय या प्रधानमंत्री आवास हो पेन्शन आदि सभी योजनाओ में महिलाओं की सहभागिता सबसे ज्यादा मिली।
जिला अध्यक्ष पीयुष मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आशाबहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताऔ का मानदेय दूगना किया है। मुस्लिम महिलाओं का तीन तलाक़ का बिल पेश हुआ है । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बन्दना गुप्ता ने किया तथा महामंत्री नामिता तिवारी ने आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुबाला बर्मा ने किया।
इस अवसर पर महामंत्री अमर किशोर कश्यप, संगीता सिंह, बीना श्रीवास्तव, कुसुम सिंह, सरिता, मोनू, गीता तिवारी, जया देबी, मुजेहना मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष राम जन्म वर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य ब्यास नारायण पांडेय, प्रमोद पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment