Wednesday, February 6, 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया हड़ताल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल पर रहे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्ण तालाबंदी रही। ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ब्लॉक मुख्यालय के गेट पर एकत्र होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र मुजेहना के कार्यालय के सामने एकत्र होकर सभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सत्ता के आगोश में आकर अपने वादे भूल गई है। कर्मचारियों के पुरानी पेंशन को लेकर ये लोग तत्कालीन सरकारो को सिफारिश भेजते थे। लेकिन सरकार सत्ता में आ गई तो इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ अपने हक की लड़ाई के लिए अंत तक लड़ाई जारी रखेगा।

इस अवसर पर हरी प्रसाद वर्मा, जुग्गी लाल, जय प्रकाश मिश्रा, दीनानाथ द्विवेदी, योगेश प्रताप सिंह, इरशाद अहमद, अब्दुल्लाह, अनिल चौधरी, सुधांशु वर्मा, राममूरत बर्मा, निर्मला देवी आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...