Sunday, February 24, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के श्यामू को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पहला राशि// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा। जिले के इटियाथोक क्षेत्र के जगतापुर निवासी कृषक श्यामू यादव प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में राशि आई। जो प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि की राशि पाने वाले जिले के पहले किसान बने।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के एक क्लिक में किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये पहुंचे। जिससे किसानों की खुशियां दोगुनी हो गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की।

गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की। इसके तहत 1.1 लाख किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त के पैसे सीधे ट्रांसफर हो गए। पीएम ने कहा कि बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे। यह तो अभी शुरुआत है। हर वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है। बस ईमानदारी से सही सूची बनानी है और लिस्ट हमें देनी है। जितनी जल्दी सूची आ जाएगी, उतना अच्छा होगा। पीएम ने कहा कि ऐसी भी कुछ राज्य सरकारें हैं, जिनकी नींद अभी खुली नहीं है। पीएम ने कहा कि अगर इन राज्यों के किसान लाभ से वंचित रह गए तो उनकी बद्दुआएं आपकी राजनीति खत्म कर देंगी। योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं। महामिलावटी लोगों ने योजना के बारे में सुना तो चेहरा लटक गया था। अब झूठ बोल रहे हैं। यह उनकी जन्मजात आदत है।

पहले अटल जी की सरकार में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना था। नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया था। अब फिर भाजपा सरकार ने मछली पालन से जुड़े लोगों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाने का फैसला किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि अब मेरे किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी ले पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जो बातें लोग पहले नामुमकिन समझते थे, उन्हें हमारी सरकार मुमकिन कर रही है। पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार द्वारा दो चरणों में 17 करोड़ से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं। यूरिया की 100% नीम कोटिंग का फैसला लेकर हमने खाद का दुरुपयोग रोका है। हमारी सरकार ने MSP पर किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया। रबी और खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का 50% से अधिक तय किया गया है। मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी बनाई गई।

आज जो किसानों के नाम पर आंसू बहा रहे हैं, 2007 से एमएसपी की फाइल उनके पास पड़ी थी, वो फाइल दबी रही। अगर फाइल दबाई नहीं होती तो आज किसान कर्जदार न होता। यह आपकी बेईमानी और पाप है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ही करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इतनी बड़ी राशि हम लगा रहे हैं। ताकि देश में जो सिंचाई परियोजनाएं 30-40 साल से लटकी हुई थीं, उन्हें पूरा किया जा सके।

इस योजना से किसानों की कई पीढ़ियां लाभान्वित होंगी। कर्जमाफी बहुत आसान रास्ता था। लेकिन सच्चाई ये है कि इससे कांग्रेस के चेले-चपाटों का लाभ होता, गरीब किसानों का नहीं। ये नया भारत है। इसमें जो पैसा केंद्र देती है, वो सीधे किसान के खाते में पहुंचते हैं। पहले 'पंजा' 1 रुपये में 85 पैसा मार लेता था और किसान को 15 पैसे ही मिलते थे। इस योजना में कोई बिचौलिया, दलाल और मेरा-तेरा नहीं है. सबके खाते में सीधा पैसा जाएगा। किसी तरह का भेदभाव नहीं. देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कितना बड़ी निवेश सरकार कर रही है। इसका अंदाजा लगा सकते हैं। हम भी कर्जमाफी कर सकते थे, लेकिन ऐसा पाप नहीं कर सकते थे।

विपक्षियों को 10 साल में सिर्फ एक बार चुनाव के समय किसान याद आते हैं। फिर कर्जमाफी का बुखार चढ़ जाता था। पीएम ने कहा कि हमने किसानों की छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही उनकी चुनौतियों के सम्पूर्ण निवारण पर काम किया है। किसान पूरी तरह से सशक्त और सक्षम बनें, इस लक्ष्य के साथ हम निकले हैं।
पीएम किसान सम्माननिधि के तहत जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे। उसकी पाई-पाई केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी। ये जो पैसा दिया जा रहा है, वो आपके हक का है। कोई इसको वापस नहीं ले सकता है। न तो मोदी और न कोई और सरकार। अफवाह फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें।

पीएम ने कहा कि अगर इन राज्यों के किसान लाभ से वंचित रह गए तो उनकी बद्दुआएं आपकी राजनीति खत्म कर देंगी। योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं। महामिलावटी लोगों ने योजना के बारे में सुना तो चेहरा लटक गया था। अब झूठ बोल रहे हैं. यह उनकी जन्मजात आदत है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है, बस ईमानदारी से सही सूची बनानी है। और लिस्ट हमें देनी है. जितनी जल्दी सूची आ जाएगी, उतना अच्छा होगा। पीएम ने कहा कि ऐसी भी कुछ राज्य सरकारें हैं जिनकी नींद अभी खुली नहीं है।

1.1 लाख किसानों के खाते में रुपये सीधे ट्रांसफर हो चुके हैं। बाकी किसानों को भी इसी तरह पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे. यह तो अभी शुरुआत है। हर वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं। पीएम ने कहा कि हमारी सरकारी बहुत ईमानदारी से काम कर रही है। ताकि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सके। बीते साढ़े चार वर्षों के प्रयास को और और मजबूती देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना मैं देशभर के किसानों को समर्पित करता हूं। एक करोड़ एक लाख किसानों के खाते में पहली किश्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मुझे मिला है।

पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शुभारंभ के मौके पर मैं देशभर के किसानों को बधाई देता हूं। पहले किसानों के लिए योजनाएं बनीं, लेकिन उनकी मंशा किसानों को सशक्त करने की नहीं थी। किसानों को तरसाने की नीयत थी। इसी स्थिति को बदलने के लिए हमने किसानों की दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही चुनौतियों से निपटने पर भी ध्यान दिया। आजादी के बाद किसानों से जुड़ी ये सबसे बड़ी योजना आज उत्तर प्रदेश की पवित्र धरती से मेरे देश के करोड़ों किसानों भाइयों के आशीर्वाद से शुरुआत हो रही है : पीएम

पीएम ने कहा कि आज ही गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। ये तमाम परियोजनाएं इस क्षेत्र के जीवन को आसान बनाने वाली हैं।पीएम मोदी ने 'जय जवान, जय किसान' के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा कि बाबा गोरक्षनाथ की धरती पर मुझे अनेक बार अाने का सौभाग्य मिला है, लेकिन आज का दिन इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान, जय किसान' कहा था, उसी मंत्र को आज इतने सालों बाद किसानों तक पहुंचाने का काम हो रहा है। आजादी के बाद किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी आरंभ हो रही है।

किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार भी जल्द से जल्द किसानों की सूची बनाए। ताकि वहां के किसानों को योजना का लाभ मिले। पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी की।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...