गोण्डा। छपिया क्षेत्र के एक गांव में घर से गायब चौदह वर्षीय किशोर का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गयी। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को कुवें में फेंक दिया गया। शनिवार की दोपहर में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। पुलिस की कार्य शैली से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तकरीबन तीन घंटे तक प्रदर्शन कर मामले के खुलासे की मांग की। ए एस पी हृदेश कुमार और विधायक प्रभात वर्मा के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जे जाने दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी की शांम पंकज कुमार जायसवाल पुत्र राम प्रसाद घर से गायब हो गया था। एसओ बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक फरवरी को बच्चे के गायब होने का मामला दर्ज किया था। शनिवार को कक्षा सात का छात्र पंकज का शव गांव के किनारे एक कुआं में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसके गले और हाथ पर घाव के निशान थे। सीओ एसके रवि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची। मनकापुर कोतवाल अशोक सिंह, एसओ खोड़ारे राकेश कुमार, धानेपुर एसओ अतुल चतुर्वेदी, एसओ मोतीगंज गोरख नाथ सरोज रहे।
No comments:
Post a Comment