गोण्डा। जिला के लिए शासन द्वारा 220 सोलर पम्पों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा किसानों के लिए सौर ऊर्जा से सिंचाई लिए सोलर पम्पों का लक्ष्य आवंटित कर कृषक अंश में भारी कटौती की गई है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि जनपद गोण्डा के लिए शासन द्वारा 220 सोलर पम्पों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि पहले 2एचपी एसी/डीसी सोलर पम्प के लिए किसानों को 51 हजार रूपए का ड्राफ्ट देना होता था जिसे घटाकर सैंतीस हजार तीन सौ छब्बीस रूपए कर दिया गया है। जबकि टू एचपी सोलर पम्प की कीमत लगभग सवा लाख रूपए है। इसी प्रकार थ्री एचपी सोलर पम्प के लिए अब किसानों को अस्सी हजार के बजाय 56 हजार रूपए का ड्राफ्ट कृषक अंश के रूप में जमा करना होगा। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि अधिकारी अथवा उपनिदेशक कृषि कार्याल्य में सम्पर्क कर सकते हैं।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 02 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment