गोण्डा। राज्य खाद्य आयोग के प्रदेश अध्यक्ष नन्द किशोर यादव तथा सदस्य श्रीमती सरोज प्रसाद द्वारा आगामी 26 फरवरी को जनपद गोण्डा तथा 27 फरवरी बहराइच के खाद्यान्न गोदामों, उचित दर दुकानों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी मण्डलायुक्त डा0 नितिन बंसल ने बताया कि 26 फरवरी को राज्य खाद्य आयोग के प्रदेश अध्यक्ष नन्द किशोर यादव तथा सदस्य श्रीमती सरोज प्रसाद द्वारा सुबह 11 बजे से खाद्यान्न गोदामों, उचित दर दुकानों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण, अपरान्ह दो बजे से जनपद गोण्डा की समीक्षा बैठक तथा इसके बाद प्रेस वार्ता की जाएगी।
इसके बाद 27 फरवरी को जनपद बहराइच में खाद्यान्न गोदामों, उचित दर दुकानों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण, अपरान्ह दो बजे से जनपद बहराइच की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कुल उचित दर दुकानों, आधार फीडिंग एवं सीडिंग की स्थिति, प्राप्त शिकायतों की संख्या व स्थिति, अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डों की स्थिति, वितरण की स्थिति, सोशल आडिट व सतर्कता समितियों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -21 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment