गोण्डा। जिले के मंडलायुक्त सभाकक्ष में आगामी 23 फरवरी को ई-गवर्नेंस अन्तर्गत मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को जागरूक, संवेदनशील, कैपेसिटी बिल्डिंग करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह जानाकरी देते हुए प्रभारी मण्डलायुक्त डा0 नितिन बंसल ने बताया कि शनिवार 23 फरवरी को सुबह दस बजे से आयुक्त सभागार में ई-गर्वनेन्स की कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें अधिकारियों को ई-गर्वनेन्स के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में सुगमता लाना है। कार्यशाला में शासकीय कार्यो में सोशल मीडिया का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाना, जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सी0एम0 हेल्पलाइन(1076) योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एवं उसके माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाएं तथा शासकीय कार्यो में पारदर्शिता लाने हेतु ई-आफिस योजना का क्रियान्वयन के बारे बृहद प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को कार्यशाला में समय से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 21 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment