Monday, February 25, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के एक गांव में बृद्ध पिता की सेवा को लेकर हुआ विवाद, पहुंची यूपी 100 पुलिस// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के एक गांव में बृद्ध पिता की सेवा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सोमवार को थाना इटियाथोक में डायल 100 की पीआरबी 0876 को एक रोचक काल मिली। कॉलर मो0 अकरम निवासी हरदईया भटपुरवा ने फोन करके बताया कि उसके चाचा जुल्फिकार अली उस पर जानलेवा हमला कर दिए हैं। मदद के लिये डायल 100 पुलिस को फोन किया।

इस घटना को संज्ञान में लेते हुए डायल 100 टीम के सदस्य सीपी डी0एन0 सिंह और चालक रामसुरेश तिवारी मौके पर पहुंचे। तो उन्हें बरसों पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म बागवान की कहानी का दृश्य याद आया। बताया जा रहा है कि इस गांव के तकरार अली उम्र 100 साल ज्यादा है। उनके तीन पुत्र अलग- अलग रहते हैं। उनके तीनों लड़के उनकी सेवा के लिये पंद्रह- पंद्रह दिन की जिम्मेदारी है। इस बार बुजुर्ग के नाती अकरम की जिम्मेदारी रही है। किसी कारण बस बृद्ध की सेवा में अकरम को देरी हो गयी। तो उसके चाचा जुल्फिकार आक्रामक हो गए। कहा कि अभी तक तुम इनको मेरे दरवाजे से अपने यहाँ क्यों नही ले गए।

दोनों में विवाद इतना बढ़ गया। आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। अकरम भागकर अपने घर में छिपकर 100 नंबर पुलिस को फोन मिलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से देखते हुए दोनों पक्षो को कोतवाली इंटियथोक के सुपुर्द किया है। जिन बच्चों के लिए माता पिता अपनी जान देने को तैयार रहते है। बुढ़ापे में इनकी यह हालत भी होती है। फिलहाल पुलिस को अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान की झलक प्रत्यक्ष रूप से इस घटनाक्रम में दिखाई दी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...