Saturday, January 12, 2019

गोण्डा : डीएम ने करनैलगंज क्षेत्र में तटबन्ध निर्माण को लेकर नकहरा के किसानों के साथ की बैठक,

गोण्डा। करनैलगंज तहसील के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित नकहरा गावं में बांध बनाने का विरोध कर रहे किसानों को तहसील मुख्यालय पर बुलवाकर डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बात की और किसानों से जनहित कार्य में सहयोग करने की अपील की।

बताते चलें कि बाढ़ खण्ड द्वारा तहसील करनैलगंज बाढ़ क्षेत्र में एल्गिन-चरसड़ी बांधतटबन्ध को घाघरा नदी की कटान से बचाव के लिए 4.8 किलोमीटर लम्बे तटबन्ध का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गौरतलब है पूरे तटबन्ध के निर्माण की लगात 97.35 करोड़ रूपए है जिसमें 07 स्पर तथा 2 कटइन भी बनने थे जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि लगभग 03 किलोमीटर बांध का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब तक बांध निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कराया जा चुका है।

1.8 किलोमीटर बांध ग्राम नकहरा गांव में बनना है जिसका विरोध गांव के 58 किसान कर रहे हैं। डीएम ने ग्राम प्रधान व किसानों से वार्ता की तो किसानों द्वारा डीएम से कहा गया कि टेक्निकल टीम द्वारा जो एलाइनमेन्ट निर्धारित किया गया है उसके अन्दर बंधे का निर्माण कार्य कराया जाये तभी वे लोग बन्धे का निर्माण होने देगें। किसानों के अनुरोध पर डीएम ने एसडीएम करनैलगंज, तहसीलदार तथा एक्सईएन बाढ़ खण्ड को निर्देश दिए कि वे मौके पर किसानों के साथ जायं और स्थिति देखकर उन्हें अवगत कराएं।

उन्होने कहा कि यदि गुंजाइश होगी तो थोड़ा बहतु फरेबदल करने का प्रयास किया जा सकता है अथवा टेक्निकल टीम द्वारा निर्धारित जगह पर ही बंधे का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होने किसानों को आश्वसत किया कि जो भी नियमसंगत मुआवजा होगा जिला प्रशासन उसे दिलाएगा परन्तु एक गांव की वजह से हजारों की आबादी को बाढ़ में डूबने नहीं दिया जाएगा। उन्होने किसानों से जनहित कार्य में सहयोग करने की अपील की।

बैठक में एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा, एक्सईएन बाढ़ खण्ड विश्वनाथ शुक्ला, तहसीलदार मिश्री सिंह चैहान तथा नकहरा, काशीपुर, घरकुइंया के ग्राम प्रधान तथा गांव के किसान प्रदीप, राजबक्श, तीरथराम व अन्य किसान मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -12 जनवरी 2018

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...