◆ ओवर लोडेड गाड़ियों के खिलाफ चलेगा अभियान
गोण्डा। डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग ने शनिवार को कुन्दरखी मिल गेट पर गाड़ियों में रेफ्लेक्टर लगाये। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा विशेषकर कोहरे में ट्रैक्टर-ट्राली में रेफ्लेक्टर न होने से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए शनिवार तड़के परिवहन विभाग द्वारा बजाज कुन्दरखी चीनी मिल में गन्ना किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियों में रेफ्लेक्टर लगाया गया। एआरटीओ सर्वेश गौतम ने स्वयं की उपस्थिति में अभियान चलाकर किसानों की गाड़ियों में रेफ्लेक्टर लगवाए।
एआरटीओ डा0 सर्वेश गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में रेफ्टर लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कुन्दरखी चीनी मिले गेट पर लगभग सौ किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली में रेफ्लेक्अर लगवाया गया। उन्होने बताया कि मनकापुर से गौरा चैकी एवं अयोध्या रोड पर दर्जी कुआं में आये दिन दुर्घटनाएं होती है जिसका प्रमुख कारण गन्ना लदी ट्रेक्टर ट्रॉलियां है। परिवहन विभाग द्वारा इस क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट के रूप में बताया गया है। इसी संदर्भ में रोड पर चलने वाली ट्रेक्टर और ट्रॉलियों को रोक कर रिफ्लेक्टर लगवाया गया।
साथ ही चीनी मिल प्रबंध न एवं परिवहन विभाग द्वारा गन्ने के तौल से पूर्व एवं बाद में रिफ्लेक्टर लगवाया गया। उन्होने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार एक हफ्ते तक परिवहन विभाग द्वारा चलाया जायेगा। सभी किसानों को निःशुल्क रिफ्लेक्टर दे कर लगवाया गया जिस पर किसानों ने खुशी जाहिर की और जिलाधिकारी और परिवहन को ध्यान व्यक्त ज्ञापित किया। एआरटीओ श्री गौतम ने बताया कि कोई वाहन स्वामी अथवा ड्राइवर कार्यालय से काउंटर न. 1 से रिफ्लेक्टर मुफ्त प्राप्त कर सकता है।
वहीं डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि अपनी क्षमता से ज्यादा वजन वहन करते पाए जाने वाले वाहन चालकों व मालिकों के खिलाफ कार्यवाही निश्चित ही की जाएगी। रेफ्लेक्टर लगाने के दौरान चीनी मिल के प्रबंधन की तरफ से कौशलेन्द्र कांत सिंह, हेमंत पाठक, एन के भट्ट, माहेश्वर शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment