गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक के ब्लाक सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में मेहनौन विधायक बिनय कुमार द्विवेदी और जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक और जिला महामंत्री ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित हुई है। जिसमे पदाधिकारियो के कार्यो की समीक्षा हुई और उनको कई जिम्मेदारियां भी सौपी गई।
बीजेपी के पदाधिकारियों ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के संबंध में जरुरी बैठक की। इसमें पार्टी के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियो से आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने व नए वोटर्स को पार्टी से जोड़ने की अपील की। इन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से सरकार की महत्वपूर्ण जनोपयोगी योजनाओं को जनता तक आसानी से पहुंचाने में सहयोग करने को कहा।
मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता के लिए अनेक प्रकार की लाभप्रद योजनाओं को चला रही है। जिसको जनता तक पहुंचाने में आप लोग सहयोग करे। यदि अपात्रो का नाम कही दर्ज है, तो उसको निरस्त करवाकर बंचित पात्रो को योजना का लाभ दिया जाना है। जिसमे आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
विधायक ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को पूरी तरह तैयार होने को कहा। डॉ0 राजकुमार द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी हमारा परिवार है। और हम इसके आवश्यक अंग हैं। उन्होंने कहा कि मात्र बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हर दुख में काम आती है। कहा कि क्षेत्र के जनता का हर दुख हमारी पार्टी का दुख है, उसे ख़त्म करना हमारा पहला कर्तव्य है। हमें मिलकर पार्टी द्वारा सौपे गए कार्यों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करना है।
बैठक के पश्चात विधायक ने ब्लाक में बैठकर क्षेत्र की जनता के समस्याओ को सुना और उसके जल्द निस्तारण का आस्वाशन भी दिया। इस अवसर पर डॉ0 राजकुमार द्विवेदी, राजेश तिवारी, अमर किशोर कश्यप, संदीप पांडे, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मधुबाला वर्मा, मंडल अध्यक्ष इटियाथोक सत्यव्रत ओझा, राजेश सोनी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, रवि चौबे, आत्माराम वर्मा, अजय राठौर, व्यास नारायण पांडे, राकेश चतुर्वेदी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment