Sunday, January 6, 2019

गोण्डा : गरीबी के चलते इलाज के अभाव में नही होगी मौत :  मेहनौन बिधायक विनय द्विवेदी,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मेहनौन गांव में स्थित प्राथमिक विद्द्यालय प्रांगण में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों के समक्ष अपने सम्बोधन में कहा कि इलाके में अब इलाज के अभाव में किसी भी गरीब की मौत नही होगी। हमारी सरकार ने गरीब परिवारो के मुफ़्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ किया है। इस योजना में पांच लाख रुपये का मुफ़्त में स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

उन्होंने कहा की सरकार की महत्वाकंक्षी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत योजना के द्वारा निश्चित रूप से अनेक गरीब परिवारो को इसका लाभ मिलेगा। कहा की इसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। बिधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त हेल्थ बीमा दिया जा रहा है। अब तक इस स्कीम से देश के हजारो हॉस्पिटल जुड़ चुके हैं। इसमें 55 फीसदी हॉस्पिटल प्राइवेट हैं।

ग्रामीणों को बिधायक ने बताया की इसके अंतर्गत सरकारी अस्पतालों सहित चयनित निजी अस्पतालों में भी लोगो को इलाज का अवसर प्राप्त होगा। बताते चले की मेहनौन गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बिधायक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे।

कार्यक्रम के दौरान मेहनौन में आयुष्मान भारत योजना के 192 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए साथ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन एवं कंबल वितरण किया गया। इसके तहत पिंटू, राजकुमार, मनीराम, संतोष, राजेश कुमार, मालती, बंशीलाल, शोभावती आदि सहित अनेक लोगो को आयुष्मान भारत योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया जबकि संतोष, ब्रह्मदेव, मालती, कबूतरा, फूलमती, सुशीला, सरिता, गायत्री आदि को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के एक दर्जन गरीबो को विधायक ने कम्बल वितरित किया। जिसे पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए। इस अवसर पर मेहनौन के प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह सहित अयोध्या प्रसाद जायसवाल, के0के0 पाण्डेय, लुटावन पाडे, पिंटू जायसवाल, मनीराम, सीताशरण आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...