Sunday, January 6, 2019

गोण्डा : मनकापुर के सादुल्लाहनगर रेंज मे दर्जनो पेड काटे जाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम, (रिपोर्टर : प्रदीप गुप्ता)

गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र में वन विभाग व पुलिस विभाग के मिली भगत के चलते वन माफिया हरे व प्रतिबन्धित वृक्ष काटकर पर्यावरण के साथ राजस्व आय को चूना लगा रहे है।

कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के ग्राम अमघटी में सादुल्ला नगर पर स्थित एक बहुत बडा आम व सगौन का बाग है। जिसमें बिना अनुमति से दर्जनो पेड धडल्ले से काटे जा रहे है। ग्रामीणो ने पेड काटे जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी मनकापुर जेबी सिंह किया। सूचना पाकर एसडीयम मौके पर पहुंचे। और वही से फोन करके वन विभाग को मौके पर बुलाया। और जांच-पड़ताल कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अमघटी पुल के चंद कदम की दूरी पर फारेस्ट विभाग कार्यालय सादुल्लानगर भी स्थित है। इसके बावजूद वन विभाग कुम्भकरणीय नीद में सो रहा है।

एक तरफ सरकार पर्यावरण सरंक्षण व हरियाली को लेकर सख्त है। मगर वन माफिया वन विभाग व पुलिस के मिली भगत से रातो-रात धडल्ले से प्रतिबंधित पेडो का बिना परिमिट से कटान कर रहे है। वही एसडीएम जेबी सिंह ने बताया कि मौके पर हरे पेड कटे पाये गये। और दर्जनो पेडो के बोटा भी मिले है। जिसकी सूचना डीएफओ को दी गयी। और कार्यवाही बात कही है। मौके पर वन विभाग टीम पहुंची।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...