Friday, January 25, 2019

गोण्डा : परसपुर थाना परिसर में सीओ जटा शंकर राव ने पुलिस आरक्षी समेत आमजन को मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ// राजन कुशवाहा,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जटा शंकर राव ने पुलिस आरक्षी समेत आमजन को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। परसपुर थाना परिसर में शुक्रवार को जनता व पुलिस कर्मचारी को सीओ कर्नलगंज ने मतदाता जागरूकता दिवस के परिपेक्ष्य में बताया कि स्वतन्त्र रूप से मतदान करें व कराएं की शपथ दिलाई। वहीं परसपुर कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को युवक युवतियों को मतदाता बनाने के संकल्प को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।

परसपुर कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को मतदाता बनाने के संकल्प को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। लेखपाल महेश चंद्र ने बताया कि नायब परसपुर तहसीलदार शिवदयाल तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल रही हैं। कस्बे के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज से परसपुर चौराहा, ब्लाक व थाना परिसर होकर वापस मतदाता जागरूकता रैली का इंटर कॉलेज में पहुँचकर समापन हुआ।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान में भागेदारी को लेकर संकल्प दिलाया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके लोगों को मतदाता बनाने के साथ ही अवश्य मतदान करने व लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करेंगे। तथा 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवक और युवतियां मतदाता अवश्य बनें। और मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर शिवदयाल तिवारी, नायब तहसीलदार, महेश चंद्र लेखपाल, कॉलेज के शिक्षक राजू सिंह, दिनेश सिंह, बृजेश शुक्ला समेत कॉलेज की छात्र छात्राएं व अन्य रैली में शामिल रहे है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...