Friday, January 11, 2019

गोण्डा : लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर ईवीएम व वीवीपैट सम्बन्धी प्रशिक्षण सम्पन्न,

मास्टर ट्रेनर ने बताए ईवीएम व वीवीपैट आपरेशन के गुर

गोण्डा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर विकास भवन के अधिकारियों कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट सम्बन्धी वृहद प्रशिक्षण दिया गया। बतातें चलें कि इस बार लोक सभा निर्वाचन 2019 में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदेय स्थलों पर वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्य का शुभारम्भ करने के बाद कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शत-प्रतिशत केन्द्रों पर वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। उन्होने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीवीपैट मशीन की बारीकियों को गहनता से समझ लें जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न आने पावे।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित और इन्बिल्ट मशीन है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की छोड़छाड़ सम्भव नहीं है। फिर भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह बात सभी अधिकारी अच्छे से समझ लें और मशीन की तकनीकी चीजें भी जान लें। उन्होने कहा कि ईवीएम को लेकर लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है।

मास्टर ट्रेनर पालीटेक्निक के धनन्जय ने अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे विस्तार से एक-एक बारीकियों का प्रशिक्षण दिया। वहीं 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन बड़े पैमाने पर कराए जाने के निर्देश स्वीप प्रभारी को दिए हैं। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में कराया जाएगा।

इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, अपर उपजिलाधिकाी बी0के0 प्रसाद, अपर उाजिला अधिकारी बुलाम सरवर, स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रदीप मिश्र, ईवीएम इन्चार्ज एक्सईएन आरईडी टी0एन0 सिंह तथा विकास भवन के अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्ताबन्धु उपस्थित रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 11 जनवरी 2018

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...