Saturday, January 5, 2019

गोण्डा : नवाबगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय आठ पशु तस्कर किया गिरफ्तार, 96 गौवंशीय पशु बरामद// ओपी मिश्रा,

गोण्डा। जनपद में गोवंश तस्करी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्रभारी स्वाट टीम भानूप्रताप सिंह व थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया था। निरी0 भानूप्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम, राकेश कुमार सिहं थानाध्यक्ष नवाबगंज, आनन्द सिंह, उ0नि0 राजकुमार सिह प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 अमित कुमार यादव प्रभारी सीआईयू, उ0नि0 राजकुमार सिह, उ0नि0 विपिन सिंह, श्रीनाथ शुक्ला स्वाट, मुलायम यादव, अजीत चन्द्र, राजेन्द्र, आदित्य पाल, अनुज कुमार, रामप्रताप, अजीत यादव, हृदय नारायण दीक्षित, सतवंत टीम, सुरेन्द्र नाथ, घनश्याम यादव, प्रदीप सिंह, अशोक कुमार, लोकेश तिवारी समेत संयुक्त पुलिस टीम के अभियान में शनिवार को जरिये मुखबिर सूचना पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर चौकी लकडमण्डी के पास पहुंची। पुलिस मुखबिर के निशानदेही पर गोरखपुर की तरफ जा रहे गाडियों को जब रोकने का प्रयास किया, तो उन चालको ने पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला के रूप में गाडियां चढाने का प्रयास किया।

पुलिस कर्मियों ने जीप से पीछा करके घेरा बंदी कर गौवंश तस्करी करने वाली गाडियों को लोलपुर से पहले रोक लिया। और मौके पर ट्रक नम्बर पीबी 13 बीई 0070, ट्रक कण्टेनर यूपी 78 सीटी 0668, ट्रक का नम्बर यूपी 21 सीएन 3913 समेत तीन ट्रक बरामद किया। पुलिस ने दो अदद कंटेनर, दो ट्रक, दो अदद पिकप बरामद किया। जिसमें ट्रक वाहन सं0 यू0पी0 21 बी0 एन 9472 में 96 गौवंशीय पशु बरामद किया।

इन गाड़ियों में गोवंश के मुंह रस्सी से बंधे हुये थे। जो बुरी तरह से जख्मी थे। पूछताछ व मुखबिर की सूचना मिली कि किशुनदासपुर के प्रधान देवेन्द्र सिंह उर्फ पलाउ सिंह के आरा मशीन के पीछे स्कूल के पास ट्रक व पिकप में जंगल व सीवान से लाकर गोंवंश की लोडिंग हो रही है। जिसे काटने हेतु पश्चिम बंगाल ले जाया जायेगा। इस में कुछ स्थाानीय लोगों के साथ प्रधान पलाउ सिंह भी शामिल है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोडिंग हो रहे वाहन की घेराबंदी की। पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने आठ पशु तस्कर गिरफ्तार किये।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम पता जुनैद अली उर्फ सुफियान पुत्र अली हसन निवासी शारदा बक्स सिंह निवासी किशुनदासपुर थाना नवाबगंज, देवेन्द्र सिंह पुत्र शारदा बक्श निवासी किशुनदासपुर थाना नवाबगंज, राजेन्द्र निषाद पुत्र श्याम सुन्दर निवासी किशुनदासपुर थाना नवाबगंज, दीप नरायन यादव पुत्र स्वः शिवबरन यादव निवासी धोबाहा बहादुरा थाना वजीरगंज, संतोष कोरी पुत्र निरहू कोरी निवासी धोबाहा बहादुरा थाना वजीरगंज, सत्य नरायन यादव पुत्र रामबरन यादव निवासी धोबाहा बहादुरा थाना वजीरगंज, लालता प्रसाद पुत्र शिवबरन निवासी धोबाहा बहादुरा थाना वजीरगंज, विष्णु यादव उर्फ विकास यादव पुत्र राममनोरथ यादव निवासी मोहल्ला नाला थाना रौनाही को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से एक अदद 303 बोर कट्टा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया। दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

नवाबगंज पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 3/5ए/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधिनियम व 7 सीएलए तथा आम्र्स एक्ट समेत विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...