गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र के सोहिली गांव में उत्पाती बन्दर के कहर से ग्रामीण परेशान हैं। सुबह से शाम तक ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दूभर है। इस बन्दर के आतंक से गांव के छोटे छोटे बच्चे, स्कूली छात्र डरे सहमे रहते हैं। यह उत्पाती लँगूर कभी किसी के घर पर, तो कभी पेड़ों की डाल पर उछल कूद करते हुए गांव के गलियों खेत खलिहानों में फर्राटा करता हैं। जिससे ग्रामीणों का घर मे दुबकना मजबूरी बन गयी है।
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि पहले कभी गांव मे बन्दर आ जाते, तो बच्चो मे देखने की लालसा रहती थी। लेकिन आज गांव में आये उत्पाती बन्दर की दुष्टता उदण्डता के कहर से ग्रामीण भयभीत है। यह बन्दर निडरता से आकर लोगों के हाथ से समान छीन कर भाग जाते हैं। जिससे लोगो को खासा नुकसान हो रहा है।
मुजेहना ब्लाक अन्तर्गत राजस्व सोहिली पूरे सबसुख गांव के लोग लगभग एक माह से दर्जन भर बंदर से ग्रामीण परेशान हैं। जिसका खमियाजा विगत दिनों से एक लंगूर ने कई घरों के एलईडी टीवी, टीवी, समेत घरेलू सामान तोड़ दिया। एक बुजुर्ग महिला को काटकर घायल कर दिया। उत्पात कर रहे बन्दर के भय से महिलाऐ बच्चे बाहर नही निकलते हैं।
गांव के जनार्दन प्रसाद मिश्रा, जगन्नाथ शुक्ला, पीएन मिश्रा, यज्ञ नारायण मिश्रा सोनू, दुर्गेश मिश्रा, रमेश शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्रा, महेश शुक्ला, वासुदेव मिश्रा, शक्ति मिश्रा, उमेश शुक्ल, विवेक मिश्रा ने बताया यह बन्दर बहुत ही शातिर है। जिसके उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस लंगूर की कहर से मुक्त दिलाने तथा पकडवाने की मांग की हैं।
No comments:
Post a Comment