Sunday, January 13, 2019

गोण्डा : डीएम ने परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज गन्ना क्रयकेन्द्र का किया औचक निरीक्षण,


गोण्डा। डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने रविवार को गन्ना खरीद की हकीकत देखने के लिए परसपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत गन्ना क्रय केन्द्र भौरीगंज प्रथम का औचक निरीक्षण किया। जब निरीक्षण करने पर पहुंचे डीएम, तो केन्द्र पर तौल बन्द हो चुकी थी। वहां पर उपस्थित किसानों से डीएम ने समस्याओं तथा तौल, पर्ची आदि की जानकारी ली।

किसानों ने डीएम को बताया कि पर्ची नहीं मिल पा रही है। जिससे तौल प्रभावित हो रही है। डीएम ने किसानों से पर्ची लेकर जिला गन्ना अधिकारी को वहीं से फोन कर किसान का कृषक कोड बताया। और तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीएम ने बलरामपुर चीनी मिल के जीएम को फोन कर किसानों की पर्ची व एक पर्ची पर बहुत कम तौल की समस्या को गम्भीरता से लेते त्वरित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। डीएम ने डीसीओ ओपी सिंह को निर्देशित किया, कि वे स्वयं किसानों की पर्ची वाली समस्या पर तत्काल ध्यान दें। जिससे किसानों का गन्ना समय से बिक सके।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...