Monday, January 28, 2019

गोण्डा : परसपुर के बीआरसी पर ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण का द्वितीय बैच प्रारंभ// राजन कुशवाहा, ◆ नवाचारों से परिषदीय विद्यालयों को प्रतिस्पर्धी बनाना ही लक्ष्य - आरपी सिंह बीईओ,

गोण्डा। परसपुर के बीआरसी पर सोमवार को ग्रेडेड लर्निंग के तहत द्वितीय बैच का शुभारंभ श्रीमती मृदुला आनन्द सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल ने किया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। परसपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्थापित जन समस्या निवारण पटल का उदघाटन सहायक शिक्षा निदेशक श्रीमती मृदुला आंनद ने किया। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पटल पर आमजनमानस व शिक्षक अपनी समस्या बता सकता है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मृदुला आनन्द ने कहा कि यह जन समस्या पटल की सुविधा एक सराहनीय पहल है।

प्रशिक्षण में परसपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत कक्षा एक से पांच तक कक्षाओं में पढ़ाने वाले 130 शिक्षक शामिल रहे हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद व मण्डल की गणना प्रदेश के पिछड़े मण्डल में हो रही है। शिक्षक सुधार के माध्यम से मण्डल को पिछड़े की श्रेणी से बाहर निकालना है। जिला समन्वयक प्रशिक्षक विनोद जायसवाल ने कहा कि ग्रेडेड लर्निंग एक अभिनव प्रशिक्षण है। जिससे निश्चित ही विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिकीय गुणवत्ता में सतत सुधार के लिए सबको सजग होना होगा।

शिक्षकों को विद्यालय का वातावरण इस प्रकार से बनाना होगा। कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों से प्रतिभागिता करते हुए अपने विद्यालय में बच्चों की उपस्थित व नामांकन तथा गुणवत्ता परक शिक्षा सम्प्राप्ति हो सके। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को डायट प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय, डीआरपी लक्ष्मण सिंह, अशोक पाण्डेय, तिलकराम वर्मा, श्याम सुंदर पाण्डेय, अरुण कुमार शुक्ल, अजय कुमार सिंह ने सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में अरुण कुमार शुक्ला, रजनीश शुक्ला, सुमित बरुआ, रत्नप्रिया सिंह, हरिकिशोर सिंह, विपिन कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...