Thursday, January 17, 2019

गोण्डा : करनैलगंज में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं बना विधवा महिला का राशनकार्ड// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज कस्बे के सकरौरा वार्ड नंबर दो की निवासी राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय श्रीचंद खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। भीख मांग कर जीवन यापन करने को विवश विधवा महिला को एक अदद राशन कार्ड की दरकार है। आवेदक महिला ने राशन कार्ड के लिए पूर्ति निरीक्षक, नगर पालिका परिषद करनैलगंज के चक्कर लगाकर थक हार कर माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया।

जिस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भित पत्र के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को अपनी पात्रता का सत्यापन स्वयं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से कराते हुए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी जबकि शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि कार्यालय जाने पर वहां कोई मिलता ही नहीं है। ऐसी दशा में महिला को कार्ड के लिये भटक रही है। इस बाबत पूर्ति अधिकारी राम नारायण वर्मा से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया। किन्तु उनका फोन नही रिसीब हुआ।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...