गोण्डा। विद्यालय निरीक्षक संघ के जिला शाखा के तत्वावधान में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीईओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना किया। जिसके तहत यह मांग की गई मध्य सत्र में किये गए खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण निरस्त किया जाय। गैर संवर्गीय कार्मिक से खण्ड शिक्षा अधिकारी का प्रभार हटाया जाय। खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय से सम्बद्धता समाप्त किया जाए। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि प्रशासन द्वारा यदि कोई समुचित समाधान नहीं होता है तो एक सप्ताह बाद निरीक्षक संघ पुनः अगले रणनीति के तहत आंदोलन के लिये बाध्य होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अश्विनी प्रताप सिंह, अनिल कुमार झा, दिनेश कुमार मौर्य, आनन्द प्रकाश सिंह, आर पी सिंह, ममता सिंह, जैनेन्द्र कुमार गुप्त, अर्जुन प्रसाद वर्मा, रामराज, शिव कुमार, सत्य प्रकाश, विभा सचान आदि शामिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment