गोण्डा। छपिया क्षेत्र में गुरुवार को एक पब्लिक स्कूल पटखौली में इंस्पेक्टर स्वर्गीय राजेश कुमार द्विवेदी के प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्वर्गीय द्विवेदी की 3 जनवरी 2014 में मौत हो गयी थी। वह एंटी करप्शन टीम गोरखपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। स्वर्गीय इंस्पेक्टर की पत्नी सुभद्रा देवी, उनके पुत्र सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मणि द्विवेदी और तेजेन्द्र मणि द्विवेदी ने के एन मेमोरियल विद्यालय में इंस्पेक्टर स्वर्गीय राजेश कुमार द्विवेदी की मूर्ति का भाव पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनावरण किया।
उन्होंने कहा कि देश की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।वे हमेशा लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते। इस अवसर पर आयोजित समारोह में आजमगढ़ से आये कलाकार फिरोज भाई ने अपने गजल से सभी के दिलो को जीत लिया।समारोह में फिरोज भाई ने अपने मित्र के याद गम में गाये गये गाने चिठ्ठी ना कोई संदेश न जाने कौन सा है वो देश जहा तुम चले गये गाने समारोह में बजते सुनकर उपस्थित लोगो की आंखे स्वर्गीय राजेश द्विवेद्वी की याद में नम हो गई।
संयुक्त निदेशक समाज कल्याण लखनऊ अरूण कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रमुख त्रिम्ब्यक नाथ पाठक, सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यू पटेल, रवि शंकर त्रिपाठी, हरि गिरी नागा बाबा, डॉ0 अनिल मिश्रा, इंजीनियर विष्णु विवेक शुक्ला, प्रबंधक ज्ञान प्रकाश पाडेय, डॉ अनिरुद्ध त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, समाज सेवी मनमीत सिंह ने कहा कि श्री द्विवेदी द्वारा किये गये कार्यो को हमेशा याद रखा जायेगा। वे सहज और सरल स्वभाव के बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।
मूर्ति अनावरण के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकल काव्य पाठ का आयोजन आजमगढ़ से आये गजल गायक फिरोज ने किया। पदमेन्द्र मिश्र महेश मिश्रा आनंद तिवारी सोनू तिवारी, विनय तिवारी,राजीव गुप्ता सुधीर शुक्ल, जटाशंकर पांडेय,देव नाथ अवधेश कुमार द्विवेदी, रमेश द्विवेदी, आशीष, यशराज, शैलेन्द्र पाण्डेय, अमिता मिश्रा, अजय कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment