Tuesday, January 8, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के गांव में डिप्टी डायरेक्टर ने लिया जायजा// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के गांव में डिप्टी डायरेक्टर ने लिया जायजा// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ओडीएफ गांव हरैया झूमन और करुवापारा का डिप्टी डायरेक्टर एस0 ऍन0 सिंह पंचायती राज देवीपाटन मंडल ने मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान साथ में डीपीआरओ गोंडा घनश्याम सागर मौजूद रहे। हरैया झूमन गांव में पहुंचकर इन्होंने यहां पर मॉडल प्राइमरी स्कूल के साथ निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। और ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी व पंचायत सचिव राम अजोर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी डायरेक्टर ने पंचायत सचिव और प्रधान से गांव में बने शौचालयों की जानकारी ली।

इसके अलावा गांव में हुए विकास से संबंधित कार्यों के अभिलेख भी देखे। पंचायत सचिव से कहा की गांव में हर घर जाकर भ्रमण करे, और लोगो की समस्याओ को जाने। गांव के जो गिने चुने लोग शौचालय नही उपयोग कर रहे है उनकी जानकारी ली। जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए जमीन नही है उनको सरकारी भूमि पर शौचालय बनवाकर देने हेतु प्रधान को सुझाव दिया। बता दे की इस गांव में कुछ ऐसे लोग भी है जिनके पास शौचालय निर्माण हेतु जमीन नही है।

इसी क्रम में नीर निर्मल और ओडीएफ गांव करुवापारा में पहुंचकर गांव की हकीकत डिप्टी डायरेक्टर ने देखी। साथ में शौचालय, आवास, नीर निर्मल परियोजना आदि से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। यहां तैनात सफाई कर्मचारी गेंदालाल ने बताया कि उसे 3 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। जिसके बारे में उन्होंने एडीओ पंचायत और डीपीआरओ से जानकारी ली तो बताया गया कि उसका तबादला श्रावस्ती से 3 महीना पहले यहां हुआ है। कागजी दिक्कतों के चलते वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है।

कर्मचारी को जल्द वेतन दिलाने के लिए डिप्टी डायरेक्टर ने निर्देशित किया। डिप्टी डायरेक्टर ने नीर निर्मल परियोजना की जानकारी ली और वसूले जा रहे जल कल के बारे में भी ग्राम प्रधान से आंकड़े प्राप्त किए। उन्होंने पंचायत सचिव रामअजोर से कहा कि यदि गांव के समस्त आंकड़े दुरुस्त रहेंगे तो इसका लाभ ग्रामसभा और ग्राम प्रधान को अवश्य मिलेगा। सचिव से कहा कि हर कार्य के आंकड़े उसी दिन अपडेट किया करें। ग्रामीणों से उन्होंने शौचालय और पानी टंकी द्वारा हो रही सप्लाई के बारे में जानकारी लिया। चलते वक्त डिप्टी डायरेक्टर ने डीपीआरओ के साथ पहुंचकर यहां के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया और प्रधान तथा सचिव को दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीपीआरओ घनश्याम सागर, एडीओ पंचायत इटियाथोक फूलचंद्र श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान हरैया झूमन सहजराम तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करुवापारा धीरेंद्र तिवारी, आगा खान फाउंडेशन से नंदिनी वर्मा, पंचायत सचिव रामअजोर, खंड प्रेरक रामजनम वर्मा, फखरुद्दीन खान, राजकुमार, उधोराम गुप्ता, अशोक मौर्य, हसीब खान, राम समोखन, मनोज शुक्ला, प्रमोद पांडे, रामकेवल तिवारी, अतुल पांडे, माधवराज तिवारी, शिव कुमार सैनी, सत्यदेव मिश्रा, आलोक, अजय, रामगोविंद, शालिकराम आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...