गोण्डा। जानकी नगर स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी शाखा पर मंगलवार को अंग्रेजी नव वर्षारम्भ के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी बहनों ने शान्ती का पाठ पढ़ाया। समाज में सदैव ही सुख शान्ति कायम रहे। इसके लिये राजयोग से समाज में शान्ति लाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों ने नये साल पर योग तपस्या किया।
बताया जा रहा है कि समाज में दिनों दिन बढ़ रहे दुख - दर्द, भय, मानसिक तनाव, चिन्ता, बिमारी, अशान्ति को समाप्त करने के लिए प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी संस्था जानकी नगर के गीता पाठशाला में ब्रह्माकुमारी शीतल बहन के नेतृत्व में वर्ष 2018 की विदाई और नव वर्ष 2019 के आगमन पर इक्कीस कन्याओं के द्वारा तीन दिवसीय राजयोग- तपस्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तद्परान्त पूर्णाहुति पर ब्रम्हा भोजन और प्रसाद का वितरण हुआ।
इस अवसर पर बी.के. अन्जनी, लाली, तान्वी, प्रिया, नेहा, प्रज्ञा, प्रीती, नीतू, सुमन, काजल, आरती, साधना, पूनम, क्रिस्टल, माधुरी, अनुराधा, निशा, खुशबू, रूचि, ज्योति, आराध्या, बी.के. सन्त दयाल भाई, बी.के. राजेश भाई, बी.के. अमित भाई आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment