गोण्डा। शासन द्वारा जिले में लाइसेन्सी सिनेमा की संख्या व उनकी वर्तमान स्थिति तथा सिनेमा की कितनी की जमीनों का उपयोग लोगों द्वारा किसी अन्य कार्य के लिए किया जा रहा है, का ब्यौरा मांगा गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने जिला मनोरजंन कर अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में सिनेमाघरों की वर्तमान स्थिति शीघ्र उपलब्ध कराएं जिससे शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला मनोरंजन कर अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे सिनेमाघरो के मालिको की बैठक बुलाकर पूरा व्यौरा तैयार करा लें। उन्होने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बन्द सिनेमा अथवा घाटे में चल रहे सिनेमा घर के स्थान पर कोई अन्य व्यावसायिक कार्य करना चाहता है तो शासन द्वारा उसे छूट दी गई है।
इसके लिए सिनेमा घर के मालिक को मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तर प्रदेश के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजना पड़ेगा। इसके अलावा जिले में कुल कितने सिनेमाघर हैं, उनमे से कितने चल रहे हैं तथा कितनी जमीनों पर लो परपज बदल कर अपनी कामर्शियल एक्टीविटीज कर रहे हैं तथा कितने ऐसे लोग है जो बिना प्रशासन को सूचित किए और अनुमति के उन जमीनों का प्रयोग दूसरे कार्यो में करके पैसा कमा रहे हैं का ब्योरा मांगा गया है।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 12 जनवरी 2018
No comments:
Post a Comment