Wednesday, January 23, 2019

गोण्डा : जिले में 324 दिव्यांगों को बांटे गए कृत्रिम उपकरण,

गोण्डा। जिले के 324 दिव्यांगों को बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम निःशुल्क उपकरण वितरित किए। उपकरण वितरण समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

नगर के अदम गोण्डवी मैदान में भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण निगम (एलिम्को) तथा इन्डियन आॅयल कारपोरेशन के सौजन्य सीएसआर योजना के तहत कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किए गए। जिसमें 158 ट्राई साइकिल, 32 व्हील चेयर, 164 बैसाखी, 34 छड़ी, 22 श्रवण यंत्र, 81 बैटरी चालित ट्राई साइकिल, 57 कृत्रिम अंग सहित कुल 324 दिव्यांग लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

दिव्यांगों को उपकरण दिलाए के लिए इन्डियन आयॅल कारपोरेशन लखनऊ द्वारा पैंसठ लाख रूपए की आर्थिक मदद एलिम्को को दी गई। जिसके एलिम्को द्वारा सर्वे कराकर जिले के 324 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने इन्डियन आॅयल व एलिम्को कम्पनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके एक अनुरोध पर एलिम्को द्वारा जिले के दिव्यांगों के लगातार निशुल्क कृत्रिम उपकरण दिए जाने का सिलसिला जारी है। उन्होने कहा कि आगे भी दिव्यांगों का चिन्हीकरण करके उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएगे।

कृत्रिम उपकरण वितरण समारोह में डीएम ने दिव्यांगों से अपील किया कि वे सब मतदान करने जरूर जाएं। और अपने पास पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सीडीओ अशोक कुमार तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंजनी वर्मा ने दिव्यांगों को सम्बोधित किया। तथा सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में बताया। इस अवसर पर एल्मिको के अधिकारी मृणाल, शोभनाथ, इन्डियन आयल से दिव्यंाशी, डिपो मैनेजर शैलेन्द्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, हिमान्शु मोहन तिवारी सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 23 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...