गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के उमादत्त पुरवा में शनिवार की देर शाम एक प्रसूता की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल जनों पर दहेज के खातिर प्रसूता को इलाज के अभाव में मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रगढ़ नौसी के रहने वाले विजयधर दूबे ने बताया कि उसने वर्ष 2009 में अपने बहिन ज्ञानमती की शादी इसी थाना क्षेत्र के उमादत्त पुरवा के दुर्गा दत्त शुक्ल के पुत्र विजय कुमार शुक्ल के साथ किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि पति, ससुर व जेठानी ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर तंग किया करते थे। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। आरोप है कि प्रसव पीड़ा होने पर घर वाले अस्पताल नहीं ले गये। और कहीं पर उपचार भी नहीं कराया। जिससे उसकी बहन की शनिवार की देर शाम को मौत हो गई।
मृतका के भाई विजय धर दबे ने पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में ससुरालवालों पर इलाज में लापरवाही बरतने व शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है। विजयधर ने बताया इस घटना की जानकारी देने के बजाय ससुराल जनों ने लाश को जलाकर साक्ष्य मिटाने के कोशिश कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। एसओ अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मोके पर पहुंच कर मजिस्ट्रेट को सूचित किया। मजिस्ट्रेट के सामने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
No comments:
Post a Comment