Sunday, December 9, 2018

गोण्डा : मुजेहना के रूद्रगढ नौसी में विश्व हिंदू परिषद ने किया विराट हिंदू सम्मेलन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रूद्रगढ नौसी में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई ने विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें लोक सभा चुनाव से पूर्व मंदिर निर्माण के लिए हुंकार भरी। और कहा कि भारत देश के अयोध्या में यदि राम का मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा। विश्व हिंदू परिषद की गोंडा इकाई ने ग्राम पंचायत रुद्रगढ नौसी में एक विराट हिंदू सभा का आयोजन कर यह ऐलान किया कि चुनाव से पूर्व अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण करेंगे अगर अयोध्या में मंदिर निर्माण नहीं होगा तो कहां होगा।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि आज भारत में भी हिंदुओं को राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और हिंदुओं को संगठित होकर अपनी बात सरकार को मनवाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। श्री वर्मा ने यह भी कहा कि आज इस देश में रहने वाला अधिसंख्यक हिंदू समाज तो राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए देश के द्वारा बनाए गए कानून और व्यवस्था का पालन करता है, जबकि अल्पसंख्यक समाज एक सोची समझी रणनीति के तहत देश को कमजोर करने की कार्यवाही करता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अविनाश, विश्व हिंदू परिषद के राज कुमार शुक्ला, भरत गिरी, तिलक धर दुबे, राजेंद्र विश्वकर्मा, कमला दुबे, चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुभाष गिरी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...