Wednesday, December 5, 2018

गोण्डा : परसपुर के सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं के बोलबाला पर बिफरे तीमारदारों ने किया प्रदर्शन// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर सीएचसी का हाल बेहाल है। यहाँ तैनात अधिकारी कर्मचारी कर्तव्यों के प्रति उदासीन हैं। जिससे यहाँ अस्पताल में इलाज के लिये आने वाले मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी उस समय दिखी जब इलाज के लिये आये मरीज व तीमारदार घण्टों अस्पताल खुलने का इंतजार करते रहे। और जिम्मेदार अफसर चिकित्सक व कर्मचारी की खाली कुर्सी देखकर बिफर गए। गुस्साए तीमारदारों की भीड़ ने क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर दी। अव्यवस्थाओं का बोलबाला सीएचसी परसपुर में सोमवार की शाम को दाख़िल हुई बनुवा अल्लीपुर गांव की राम धीरज की पत्नी सुमन को प्रसव हुआ।

भीषण ठंडक में उसने अस्पताल में रात गुजारी। किन्तु प्रसव उपरांत महिला मरीज को घर वापसी के लिये एम्बुलेंस नहीं मिली। बनुवा गांव के भुट्टो की पत्नी मिथिलेश को एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिली। परिजनों ने निजी वाहन की व्यवस्था महिला को करके घर ले गए।

बताया जा रहा कि मंगलवार की सुबह अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों की भीड़ लग गयी। किन्तु दस बजे तक अस्पताल न खुलने पर गुस्साए भीड़ ने प्रदर्शन किया। मरीजों ने बताया कि दस बजे तक अस्पताल के गेट को नहीं खोल गया। इमरजेंसी के तरफ से अंदर प्रवेश किया। तो अधीक्षक एस पी वर्मा, चिकित्सक लोकेश शुक्ला, आशीष तिवारी, संविदा चिकित्सक मुख्तार व रेखा की कुर्सी खाली रही है। दवा पर्ची लिखने वाले, दवा वितरण करने वाले नदारद रहे। अस्पताल आए बनुवा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश सिंह, लल्ला पाण्डेय, शेखर पाण्डेय, बाबूराम अस्पताल खुलने का इंतजार किया। देर तक अस्पताल न खुलने पर आक्रोशित होकर तीमारदारों प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...