Sunday, December 23, 2018

गोण्डा : मेहनौन विधायक ने किया सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। खरगूपुर नगर पंचायत में नव निर्मित सामुदायिक सुलभ शौंचालय का लोकार्पण मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने फीता काटकर किया। रविवार सायं भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने लाखों की लागत से निर्मित नगर पंचायत के मोहल्ला कटहरिया दक्षिणी में सामुदायिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खुले में शौंच न जाकर शौंचालय का ही उपयोग करें जिससे लोग बीमारियों से बच सकें। वहीं वातावरण व पर्यावरण भी स्वच्छ रह सके। कहा खुले में शौच से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है एवं हमारा क्षेत्र गंदा होता है। बताते चले की उक्त शौंचालय का निर्माण नगर पंचायत द्वारा राज्य वित्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत नौ लाख अस्सी हजार रूपये की लागत से कराया गया था। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल मोहम्मद, अधिशाषी अधिकारी शिवम जी द्विवेदी, हजारी लाल तिवारी, मनोज तिवारी, राजेश सोनी, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, जगदीश यादव, कल्लू पाण्डेय, संजीव गुप्ता, बलराम यादव, रिंकू गोस्वामी, पप्पू जायसवाल, पिंटू तिवारी, बाबू लाल मिश्र आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

इटियाथोक में हुई बैठक-
भारतीय जनता पार्टी स्थानीय इकाई की बैठक मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा के इटियाथोक स्थित आवास पर रविवार को हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा रहे। उन्होंने 25 दिसम्बर को अटल जयंती मनाये जाने की तैयारी का जायजा लिया। कहा की 25 दिसम्बर को अटल जयंती को सुशाशन दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस दिन प्रत्येक बूथ पर पर्व मनाया जायेगा। और भाजपा की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संदीप पांडेय, राकेश चतुर्वेदी, मनीष द्विवेदी, मंडल अद्द्यक्ष सत्यव्रत ओझा, पुजारी मौर्य, शिवकुमार पासवान, अश्विनी मिश्रा, लालबाबू सोनकर , बबलू तिवारी, कपिलेश्वर शुक्ला, जय जयराम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...