Friday, December 7, 2018

गोण्डा : इटियाथोक के अयाह में मेहनौन विधायक ने लगाई चौपाल// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाकक्षेत्र के अयाह गांव में शुक्रवार की देर शाम को चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी अपने सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक ग्रामीणों सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी भी इनके साथ में मौजूद रहे। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी अपनी अनेक प्रकार की समस्याएं बताई जिन्हें जल्द दूर करने का विधायक ने आस्वासन दिया।

चौपाल को संबोधित करते हुए बिधायक ने मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने चौपाल में भारत सरकार और उप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित के तमाम कार्यक्रमों का बखान किया। उन्होंने उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य कई योजनाओं की चर्चा की। बिधायक ने स्वक्षता का जिक्र करते हुए सभी को अपना गांव और घर साफ़ सुथरा रखने का सन्देश दिया तथा सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान पर शौचालय बनवाने एवं उसके इस्तेमाल करने के लिए लोगो से आग्रह किया। सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए कहा की अब कोई भी गरीब गंभीर बीमारी होने पर इलाज के अभाव में मौत का शिकार नही होगा। बताया की आपके ग्राम सभा अयाह में 165 लाभार्थियों का नाम इस सूची में है, उसका लाभ आपको जरूर मिलेगा।

विधायक ने ग्रामीणों को बताया की अयाह से वेदपुर होते हुए रमगढ़िया को जाने वाला जर्जर मार्ग पास हो गया है यह जल्द बनेगा। उन्होंने कर्ज माफ़ी की जानकारी ली तो बताया गया की 40 लोगो का कर्ज माफ़ हुवा है। उज्वला गैस योजना, राशन वितरण, सभी प्रकार के पेंसन की जानकारी भी विधायक ने ली। उन्होंने जल्द से जल्द जनता के समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

बीजेपी के पदाधिकारी डा0 राजकुमार द्विवेदी ने कहा की शायद आज तक आपके गांव में किसी अन्य पार्टी ने रात्रि में चौपाल लगाकर जनता की समस्या कभी नही सुनी होगी लेकिन इतने ठंढ में भी हम लोग और हमारे विधायक रात्रि चौपाल में आते है और आपकी समस्या को सुनकर उसका समाधान करते है। पुजारी तिवारी ने बीजेपी सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और ग्रामीणों को लाभप्रद योजनाओ की जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा ने ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए भाजपा सरकार के अनेक योजनाओ के बारे में बताया और ग्रामीणों से कहा की दिक्कत होने पर हमसे संपर्क करे। उन्होंने अपने बूथ कमेटी को निर्देश दिए की सर्कार की योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने में सहयोग करे।

गांव के इशराइल खा ने गन्ने के पर्ची की दिक्कत बताई। समूह में कई लोगो ने आस पास के खराब सड़क की समस्या बताई। संतप्यारे तिवारी ने अयाह के 20 जीजी खराब राजकीय नलकूप और इसके नाली पर कब्जा की बात बताई। एक सवाल के जबाब में पंचायत सचिव रामसागर गौतम ने आवास के लिए बनाई गई नई प्रस्तावित सूची में सामिल लोगो का नाम पढ़कर सुनाया। पूर्व ग्राम प्रधान संगमलाल ने भी अपनी समस्या बताई। वेदपुर के कृष्ण कुमार तिवारी ने गांव में खडंजा के बगल पक्की नाली न होने से दिक्कत बताई। स्वक्ष भारत मिशन के अटल तिवारी ने शौचालय का महत्व बताया और गीत के द्वारा इसकी उपयोगिता समझाई जो लोगो को खूब पसंद आया। विधायक ने मंच से शौचालय निर्माण के मामले में अयाह पंचायत के अच्छे योगदान पर अयाह के प्रधान अमेरिका प्रसाद और उनके टीम की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आर0ऍन0 मिश्रा, अयाह प्रधान अमेरिका प्रसाद, कोतवाल इटियाथोक, प्रदीप उपाध्याय, नानबाबू वर्मा, आशीष पाडे, पुजारी तिवारी, दुर्गा प्रसाद पाडे, कुँवर साहब तिवारी, संगम लाल, पेशकार पटेल, किशोरी लाल, खंडप्रेरक रामजनम वर्मा, गंगा प्रसाद पाडे, कृष्ण गोपाल तिवारी, राकेश मिश्र, मोहित, जीवनलाल, बाबूलाल, नेतराम तिवारी, सुभाष तिवारी, रविकांत, अनिल मिश्रा, विनय तिवारी, प्रदीप वर्मा, वकील अहमद, मो0 सफीक, राजा मुन्ना तिवारी, अजीत सिंह, अजय पाडे, सुधीर दुबे, दिवाकर नाथ, अनिल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...