गोण्डा। करनैलगंज कस्बे में बुधवार को जल निगम विभाग के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता का खामियाजा पूरे दिन लोगों को झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि नगर के मौर्य चौराहे पर जल निगम विभाग ने गोंडा लखनऊ मार्ग की खुदाई करके पाइप डाल दिया। मिटटी पटाई करके सड़क को मजबूत नही किया। जिससे भारी वाहन मार्ग से गुजरते ही वाहन फंस गए। और वाहनों का कतार लगना शुरू हो गया।
किसी तरह से एक वाहन निकाला गया, तो दूसरा वाहन फंस गया। इस प्रकार वाहनों के फंसने के सिलसिला पूरा दिन चलता रहा। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। आवागमन करने वाले लोग स्टेशन रोड से होकर वाहन निकालने लगे, तो उस तरफ भी निर्माणाधीन सड़क पर वाहनों का जाम लग गया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद नगर पुलिस चौकी के सिपाही व होमगार्ड ने किसी तरह यातायात बहाल कराया।
एम्बूलेंस व अन्य सरकारी वाहन भी यातायात जाम में फंसे रहे। कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे पूरा दिन पुलिस को वाहनों का जाम हटाने का प्रयास करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment