Saturday, December 1, 2018

गोण्डा : मसकनवा के माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को विज्ञान मेले का हुआ आयोजन// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। मसकनवा के माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को अगस्त्या फाउंडेशन के तत्वावधान में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। विज्ञान मेले में छात्रों ने तरह तरह के पन्द्रह माडल को प्रस्तुत किया । जिसमें सगुन व सिमाली को ह्युमन ब्रेन के लिए प्रथम,सूर्य ग्रहण के लिए किरन व कोमल को द्वितीय तथा श्वसनतंत्र क्रिया माडल के लिए सना बानों व रूचि को तृतीय पुरस्कार अगस्तया फाउंडेशन के इंस्ट्रेक्टर राकेश कुमार व अरविंद द्वारा दिया गया।

अन्य माडलों में ज्ञान चन्द व राजेश ने दिन-रात, साबिरा, ममता ने फेफड़ा, अजय, करन ने मैजिक बाक्स, मुस्कान ने ह्यूमन टास्को, मीनाक्षी, मोहन ने पिन होल कैमरा, दुर्गावती, पूजा ने ग्लाइडोस्कोप, राजन, विकास ने पेरिस स्कोप, विकास, मो.खान ने तोते का पिंजड़ा, कोमल, ज्योति ने मानव आंख, शैलवाला, काजल ने रेडियो मीटर, अमित, गोविंद ने प्रकाश अपवर्तन, सर्वेश्वर , शिवप्रकाश ने आवृत्ति के माडल प्रस्तुत किये थे । इन सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन सहकारी गन्ना समिति मनकापुर सुरेश उर्फ फौजदार ने विज्ञान मेले के उद्घाटन अवसर पर कहा कि विज्ञान द्वारा ही मानव जीवन में विकास के नये द्वार खुले है। इससे समाज में उल्लेखनीय बदलाव आया है। पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र पांडेय ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर डाक्टरी व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर योग्य नागरिक बन कर देश व समाजसेवा का आह्वान किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमीत सिंह ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा गुरू का सम्मान करने की बात कही।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूरन गुप्ता,विष्णु देव शुक्ल, कविता, प्रियंका, सुनील, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन उर्मिला मौर्या, गीता , आनंद, महेश मिश्रा, हरेन्द्र, सह समन्वयक बलराम वर्मा, प्रवीण कुमार, राममूरति वर्मा, गंगाजली, मीरा, कृष्णावती, बसन्ता, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...