गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक कस्बे में जनता इंटर कालेज मोड़ पर स्थित एचडीएफसी के एटीएम में कई दिनों से रकम की किल्लत है। यहाँ रकम न मिलने पर उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं के जरुरी कार्य बाधित हो रहे है। स्थानीय लोगो ने कहा कि सम्बंधित बैंक के अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए है। क्षेत्र के नियाज, मनोज, अजहरुद्दीन, शिवम, सईद, अलाउद्दीन आदि ने बताया की आये दिन इसमें रकम नही रहती है। जो मुसीबत का कारण बनी हुई है।
लोगो की माने तो कस्बे के इस एटीएम की सुविधा कई दिनों से ठप है। एटीएम खराब होने से अनेक बैंक उपभोक्ताओ को नकदी निकासी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छुट्टी के दिन यहाँ लोगो को पैसो की भारी किल्लत हो रही है। यहाँ दूर दूर गांव से पैसा निकालने ग्रामीण आते है और इसमें रकम न होने से उनके समय की बर्बादी होती है तथा दिक्कतें भी झेलनी पड़ती है। एटीएम खराब होने की शिकायत उपभोक्ताओं ने बैंक प्रशासन से कई बार की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हाे रही है।
इस सुबिधा के ठप होने से महिला- पुरुषों के साथ बुजुर्गों को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। पैसो के लिए लोगो को अलग अलग जगहों पर कतार में खड़ा होकर बैंक काउंटर के माध्यम से धन निकासी करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बैंक प्रशासन से जल्द से जल्द एटीएम मशीन ठीक करवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment