Saturday, December 29, 2018

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के फरेंदा कानून गो में निर्माण की बाट जोह रहा आधा अधूरा निर्मित सरकारी महाविद्यालय भवन// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इंटियाथोक क्षेत्र के फरेंदा कानूनगो में स्थित सरकारी महाविद्यालय का निर्माण कार्य लापरवाही के चलते विगत कई वर्षों से रूका हुआ है। इस महाविद्यालय का निर्माण बसपा सरकार में तत्कालीन जिलाधिकारी राम बहादुर ने शुरू कराया था। बताया जाता है इस महाविद्द्यालय के निर्माण की किस्त जारी हुई थी। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। तभी से इसका निर्माण कार्य अधूरा है। जो भवन बना है, वह भी जीर्ण शीर्ण हो रहा है।

महाविद्द्यालय का चौकीदार अधूरे भवन की रखवाली करता है। यह आलम तब है जब उच्च शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में कोई अन्य महाविद्यालय नहीं है। बावजूद इस पर शासन और प्रशासन की नजर नहीं पडती है। स्थानीय लोगो ने कहा कि महाविद्द्यालय बन जाए, तो छात्रो को पढ़ाई हेतु अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...