Wednesday, December 26, 2018

गोण्डा : 28 दिसम्बर को होगी मतदाता पुनरीक्षण सम्बन्धी राजनैतिक दलों की मण्डलीय बैठक,


गोण्डा। प्रगतिशील मतादाता पुनरीक्षण कार्यक्रम सम्बन्धी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों व निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की महत्वपूर्ण मण्डलीय बैठक का आयोजन आयुक्त देवीपाटन सुधेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से आयुक्त सभागार गोण्डा में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त श्री ओझा ने बताया कि वर्तमान में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है।

जिसके दृष्टिगत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से आवश्यक सुझाव विचार विमर्श के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी जिला निर्वन अधिकारियों व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि वे सब बूथों पर अपने बूथ लेबल एजेन्ट्स (बीएलए) नियुक्त कर दें। जिससे मतदाता पुनरीक्षण कार्य त्रुटिरहित हो सके और मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन भी त्रुटिरहित कराया जा सके। तथा किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूटे और अपात्रों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित न हो।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...